HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

नई Range Rover Evoque Autobiography हुई भारत में लॉन्‍च, हाइब्रिड तकनीक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें क्‍या है कीमत

Updated: 29-04-2025, 11.32 AM

Follow us:

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली निर्माता Range Rover की ओर से कई वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी एक एसयूवी को अपडेट किया गया है। जिसके बाद Range Rover Evoque Autobiography में किस तरह के इंजन के विकल्‍प दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई नई Range Rover Evoque Autobiography

रेंज रोवर की ओर से नई इवोक ऑटोबायोग्राफी एसयूवी को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन को दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

नई एसयूवी को हाइब्रिड तकनीक वाले दो इंजन के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है। इसमें P250 माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को दिया गया है। जिससे 184 किलोवाट की पावर और 365 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं दूसरे इंजन के विकल्‍प के तौर पर इसमें D200 माइल्‍ड हाइब्रिड इंजन दिया गया है जिससे 150 किलोवाट की पावर और 430 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें स्‍लाइडिंग पैनोरमिक रूफ, पिक्‍सल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, हीटेड और कूल्‍ड फ्रंट सीट्स, 14वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट्स, टू जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्‍टम, 11.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस फोन चार्जर, टीपीएमएस, लॉकिंग व्‍हील नट्स, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स इसमें मिलते हैं।

अधिकारियों ने कही यह बात

नई एसयूवी के लॉन्‍च पर रेंज रोवर जगुआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि हमारी ऑटोबायोग्राफी ट्रिम रेंज रोवर पर उपलब्ध शीर्ष-स्तरीय लक्जरी ट्रिम्स में से एक है जिसमें फीचर-रिच विकल्प हैं। यह ट्रिम विलासिता की एक अनूठी अभिव्यक्ति है। हम रेंज रोवर इवोक पर इस असाधारण पेशकश को पेश करने के लिए उत्साहित हैं, जो बिना किसी समझौते के तैयार की गई एक कॉम्पैक्ट लक्जरी एसयूवी है। रेंज रोवर इवोक में पहली बार, यह ट्रिम शानदार सुडेक्लोथ हेडलाइनिंग, स्लाइडिंग पैनोरमिक रूफ, फुल एक्सटेंडेड लेदर अपग्रेड, पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स और अन्य जैसी सुविधाएं लाता है, जो वाहन के लक्जरी भागफल और डिजाइन को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है।

कितनी है कीमत

Range Rover Evoque Autobiography की एक्‍स शोरूम कीमत 69.50 लाख रुपये पर लॉन्‍च किया गया है।

Related Latest News

Leave a Comment

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।